Site icon Swaraj Bharat News

वायनाड लोकसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित भारी बहुमत से जीतीं प्रियंका गांधी वाड्रा, पहली बार बनीं सांसद

वायनाड की जनता ने लोकसभा उपचुनाव में एक बार फिर कांग्रेस को अपना बहुमत दिया है….. और वायनाड की सीट जीतकर प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार सांसद बनी हैं. वायनाड सीट पर प्रियंका गांधी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी को 6 लाख 22 हजार तीन सौ अड़तीस वोट मिले हैं. जबकि दूसरे स्थान पर रहे CPI के प्रत्याशी सत्यम मोकेरी को मात्र 2 लाख 11 हजार 407 वोट ही मिल सके. वहीं भाजपा प्रत्याशी नव्या हरिदास करीब 2 लाख वोटों तक ही पहुंच सकीं. लोकसभा चुनाव 2024 में दो सीटे जीतने के बाद राहुल गांधी ने वायनाड की सीट से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराया गया था.

Exit mobile version