26 जनवरी 2025 को लालकिले पर रिपब्लिक डे परेड की तैयारियां शुरु हो गई है. परेड की थीम ‘स्वर्णिम भारत-विकास और विरासत’ रखी गई है. इस बार रिपब्लिक डे की परेड सिर्फ 90 मिनट में पूरी होगी. परेड में 25 झांकियां और 6 पाइप बैंड शामिल होंगे. साथ ही परेड में 14 मार्चिंग दस्ते शामिल होंगे. इनमें से 8 दस्ते आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के होंगे. और एक दस्ता BSF का भी शामिल होगा. रिपब्लिक डे की परेड में इस बार BSF के जवानों की जगह आर्मी के जवान बाइक पर करतब दिखाएंगे.