सोमवार को केन्द्र सरकार ने एक राष्ट्रीय अभियान ‘अब कोई बहाना नहीं’ का शुभारंभ किया है. इस अभियान के तहत महिलाओं के खिलाफ हिंसा को खत्म करने का प्रयास किया जाएगा. यह अभियान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय का एक साझा प्रयास है. अभियान में हिंसा के खिलाफ जन जागरुकता फैलाने के लिए ‘अब कोई बहाना नहीं’ विषय पर एक फिल्म प्रदर्शित की जाएगी.