यूजीसी नेट परीक्षा इस बार एक जनवरी से 19 जनवरी के बीच आयोजित की जाएंगी. मंगलवार को इस परीक्षा के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन रहा हालांकि परीक्षा शुल्क का भुगतान बुधवार तक किया जा सकता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ये परीक्षा कुल 85 विषयों के लिए कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित करती है. नेट स्कोर का उपयोग जूनियर रिसर्च फेलोशिप देने, भारतीय विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति करने औऱ पीएचडी प्रोग्राम में दाखिले के लिए किया जाता है.