देश में महिला करदाताओं की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले पांच साल में महिला करदाताओं की संख्या 25 फीसदी बढ़ी है. असेसमेंट ईयर 2023-24 में 2 करोड़ 29 लाख महिलाओं ने इनकम टैक्स रिटर्न जमा किया है. जबकि असेसमेंट ईयर 2019-20 में कुल 1 करोड़ तिरासी लाख महिला करदाताओं ने आईटीआर जमा किया था. वित्त मंत्रालय ने डेटा जारी कर इसकी जानकारी दी है. वित्त मंत्रालय के अनुसार असेसमेंट ईयर 2023-24 में महिला करदाताओं की संख्या सबसे अधिक महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तरप्रदेश में बढ़ी है.
महिला करदाताओं की संख्या पांच साल में 25 फीसदी बढ़ी सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तरप्रदेश रहे आगे
