देश में महिला करदाताओं की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले पांच साल में महिला करदाताओं की संख्या 25 फीसदी बढ़ी है. असेसमेंट ईयर 2023-24 में 2 करोड़ 29 लाख महिलाओं ने इनकम टैक्स रिटर्न जमा किया है. जबकि असेसमेंट ईयर 2019-20 में कुल 1 करोड़ तिरासी लाख महिला करदाताओं ने आईटीआर जमा किया था. वित्त मंत्रालय ने डेटा जारी कर इसकी जानकारी दी है. वित्त मंत्रालय के अनुसार असेसमेंट ईयर 2023-24 में महिला करदाताओं की संख्या सबसे अधिक महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तरप्रदेश में बढ़ी है.