
15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री-2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. फिल्म में 7 दिनों की कमाई में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. साथ ही स्त्री-2 इस साल की अब तक की सबसे बड़ा ओपनर फिल्म साबित हुई है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 70 करोड़ रुपए की कमाई की थी. जबकि 7 दिनों में फिल्म ने 275 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. कमाई के मामले में फिल्म ने ब्रह्रमास्त्र, गदर 2 जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.