उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले का दिव्य और भव्य आगाज आज 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलने वाले महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुऔ के शामिल होने का अनुमान है. पहले दिन से ही तीर्थ राज प्रयाग में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई है. वैसे तो कुंभ में सभी दिन भक्तों की भारी भीड़ लगने की संभावना है, लेकिन शाही स्नान वाले दिन ये भीड़ कई गुना ज्यादा तक बढ़ जाती है
महाकुंभ के दौरान कुल तीन शाही स्नान होंगे जिसमें से पहला शाही स्नान मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी दूसरा शाही स्नान 29 जनवरी को अमावस्या पर और तीसरा शाही स्नान 3 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन किया जाएगा।
इसके अलावा प्रमुख स्नान 13 जनवरी – पौष पूर्णिमा (कल्पवास प्रारंभ), 12 फरवरी – माघी पूर्णिमा (कल्पवास का समापन), 26 फरवरी – महाशिवरत्रि (महाकुंभ का अंतिम दिन) होगा
देश और विदेश से प्रयागराज पहुंच चुके हैं। आज तड़के 4 बजे से ही श्रद्धालुओं का संगम में डुबकी लगाना जारी है। बीते करीब 55 घंटे में एक करोड़ लोग यहां डुबकी लगा चुके हैं, जबकि अगले दो दिन में यह संख्या 4 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। महाकुंभ में लोगों की भीड़ की देखते हुए सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं। देररात से अब तक करीब 35 लाख लोग स्नान कर चुके हैं।