
प्रयागराज महाकुंभ ने किसी धार्मिक महोत्सव में अब तक की सबसे अधिक भीड़ एकत्र करने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना लिया है. पौष माह की पूर्णिमा के अवसर पर 13 जनवरी 2025 को महाकुंभ की शुरुआत हुई थी. महाकुंभ पर्व के 33 दिनों में रिकॉर्ड स्तर पर 50 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया है. रोजाना महाकुंभ में औसतन एक करोड़ सैंतालीस लाख श्रद्धालु स्नान कर रहे है. जबकि अभी यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. महाकुंभ का आयोजन पैंतालिस दिनों के लिए निर्धारित हैं. 26 फरवरी 2025 को महाकुंभ का आखरी और प्रमुख स्नान होगा.