बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज के महाकुंभ में गंगा स्नान किया. पीएम मोदी ने मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम के पवित्र तट पर ध्यान और पूजा अर्चना की. और पूरी दुनिया को एकता का संदेश दिया है. साथ ही सभी देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की है. स्नान-ध्यान के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो गंगा स्नान और पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं.
महाकुंभ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पवित्र संगम तट पर स्नान कर की देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना
