उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. इस बीच मंगलवार को महाकुंभ की समीक्षा बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम योगी ने कहा है कि महाकुंभ मुख्य स्नान पर्व पर किसी भी श्रद्धालु के लिए कोई प्रोटोकॉल नहीं होगा. महाकुंभ के प्रत्येक मुख्य स्नान पर्व पर संतों और श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा का जाएगी. महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है. 13 जनवरी को पहला और 14 जनवरी को मकर संक्रांति का दूसरा स्नान पर्व होगा.