विजयादशमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है इस बार तिथियों को लेकर थोड़ा मतभेद रहा नवमी तिथि शुक्रवार को 12 बजकर छह मिनट से लेकर शनिवार सुबह दस बजकर अंठावन मिनट तक है इस कारण नवमी और दशमी पूजन शनिवार को किया जा रहा है. इस दिन सुबह 10 बजकर 59 मिनट से दशमी तिथि शुरू होगी और 13 अक्टूबर को सुबह 09 बजकर 08 मिनट पर समाप्त होगी। पंचांग के अनुसार, 12 अक्टूबर को ही दशहरा मान्य है. इस दिन विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 03 मिनट से लेकर 02 बजकर 49 मिनट तक है। वहीं, पूजा हेतु शुभ समय दोपहर 01 बजकर 17 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 35 मिनट तक है। इस दौरान साधक भगवान श्रीराम की पूजा कर सकते हैं। मां दुर्गा की भी आराधना का महत्व है।