भारत में अब हाई परफॉर्मेंस एआई सर्वर का निर्माण शुरु होने वाला है शुक्रवार को विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी लीडर लेनोवो ने इसका ऐलान किया है साथ ही लेनोवो ने भारत में एआई सर्वर के इन्फ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण के लिए आधुनिक आर एण्ड डी लैब के उद्घाटन की भी घोषणा की है लेनोवो ने यह घोषणा केन्द्र सरकार की ‘मेड इन इंडिया’ और ‘एआई फॉर ऑल’ पहल के अनुरूप की है हालांकि भारत में लेनोवो कंपनी पिछले करीब दो दशकों से मैन्युफैक्चरिंग और पिछले 10 सालों से मोटोरोला के लिए आर एण्ड डी का कार्य कर रही है