भारत में रईस लोगों की संख्या बढ़ रही है. बिलेनियर एंबीशन्स रिपोर्ट के मुताबिक सालभर में भारत ने 32 नए अरबपति जोड़े हैं. अब भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 185 हो गयी है. अमेरिका में अरबपतियों की संख्या अभी 835 है जबकि चीन में 427 अरबपति हैं. 2015 के बाद से भारत में अरबपतियों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो गयी है. अनुमान है कि अगले दशक में भारत में अरबपतियों की संख्या चीन के बराबर हो जाएगी.