वंदे भारत स्लीपर ट्रेन इसी साल पटरी पर दौड़ने वाली है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल जल्द शुरू कर दिया जाएगा. वंदे भारत ट्रेन की तरह वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का निर्माण भी स्वदेशी तकनीक से किया जा रहा है. रविवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरू के रेल उत्पादन इकाई का दौरा कर स्लीपर कोच का जायजा लिया है. वहीं भारतीय रेलवे इस साल दिसंबर तक इसे पटरी पर दौड़ाने की योजना बना रही है.