भारत ने एशियाई हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. इसी के साथ भारत ने पांच बार एशियाई हॉकी चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम कर लिया है. मंगलवार को चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत ने मेजबान चीन को एक-शून्य से करारी शिकस्त दी है. भारत के लिए इस टूर्नामेंट की खास बात यह रही कि. इस ट्रर्नामेंट में भारत अपने सभी मैचों में अजेय रहा है. इस प्रतियोगिता में चीन ने रजत और पाकिस्तान ने दक्षिण कोरिया को हराकर कांस्य पदक जीता