भारत साल 2026 में एशियन राइफल एवं पिस्टल कप की मेजबानी करेगा. भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने बुधवार को इसकी घोषणा की है. भारत को इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपने का फैसला एशियाई निशाने बाजी परिसंघ की कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया है. भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष ने इसे अंतरराष्ट्रीय सर्किट में भारतीय निशानेबाजी के बढ़ते महत्व का सबूत बताया है. और भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू दर्शकों के सामने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ निशानेबाजों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का अवसर बताया है.