रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा का बल्ला फिर से अपने पुराने फॉर्म में आ गया. कटक में खेले गए वनडे मैच में रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक जड़ा. साथ ही इस मैच में रोहित शर्मा भारत की ओर से वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वालों में राहुल द्रविण को पीछे छोड़कर चौथे नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित शर्मा न इंगलैंड के खिलाफ 90 गेंदों पर 119 रनों का दमदार पारी खेली. रोहित शर्मा की बदौलत भारत ने इंग्लैंड द्वारा दिया गया 305 रनों का लक्ष्य हासिल किया. और इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया. वहीं अब भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है.
भारत –इंग्लैंड वनडे सीरीज का दूसरा मैच भारत ने 4 विकेट से जीता, भारत के चौथे नंबर के खिलाड़ी बने रोहित शर्मा
