Site icon Swaraj Bharat News

बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण 4,000 KM से अधिक है मिसाइल की मारक क्षमता

शुक्रवार को भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया है. परीक्षण के दौरान अग्नि-4 मिसाइल सभी तय मानकों पर खरी साबित हुई है. परीक्षण के लिए अग्नि-4 को ओडिशा के चांदीपुर स्थित परीक्षण रेंज से लॉन्च किया गया. अग्नि-4 मिसाइल की मारक क्षमता 4 हजार किमी से अधिक है. जबकि मिसाइल अधिकतम 900 किलोमीटर की ऊंचाई तक सीधी उड़ान भर सकती है. साथ ही हमले के समय यह मिसाइल 100 मीटर के दायरे में आने वाले किसी भी टारगेट को खाक कर सकती है.

Exit mobile version