70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए मंगलवार से स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत हो रही है. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री के हाथों होगी. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इस स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा. इससे लगभग 4.50 करोड़ परिवारों के छह करोड़ नागरिकों को फायदा होगा. इस योजना के तहत बुजुर्ग किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में पांच लाख तक मुफ्त इलाज करवा सकते हैं. शुरुआत में दिल्ली, ओडिशा और बंगाल को छोड़कर बाकी सभी 33 राज्यों और केंन्द्र शासित राज्यों में इसे लागू किया गया है.