बिहार दारोगा के पद पर तीन ट्रांस्जेंडरों को एक साथ नियुक्ति पत्र देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में 12 सौ उनतालीस नव नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. जिसमें तीन ट्रांस्जेंडर पुलिस अवर निरीक्षकों के नाम शामिल हैं. बिहार पुलिस मुख्यालय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले ट्रांस्जेंडरों में मानवी मधु कश्यप पहली ट्रांसवुमेन हैं, जो दारोगा बनी हैं.