वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की आने वाली फिल्म बेबी जॉन इन दिनों काफी सुर्खियों में है. इस बीच सोमवार को मेकर्स ने फिल्म का क्रेज बढ़ाने के लिए फिल्म का पहला गाना ‘नैन मटक्का’ रिलीज कर दिया है. नैन मटक्का गाने को दिलजीत दोसांझ ने आवाज दी है. साथ ही दिलजीत दोसांझ, वरुण और कीर्ति सुरेश एक साथ गाने पर मूव्स करते भी नजर आ रहे है. बेबी जॉन फिल्म के जरिए वरुण धवन और कीर्ति सुरेश पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फिल्म क्रिसमस डे के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.