
विक्की कौशल की फिल्म की छावा शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है. छावा ने ओपनिंग डे पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है. वहीं फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. फिल्म छावा में विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी का किरदार निभाया है. वहीं रश्मिका मंदाना फिल्म में मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया है. फिल्म कुल 130 करोड़ रुपए के बजट में मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनकर तैयार हुई है.