ब्लॉकबस्टर फिल्म 12वीं फेल और वेबसीरीज मिर्जापुर के सुपरस्टार विक्रांत मेसी ने सोमवार को अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया है. विक्रांत मेसी अब अपना आगे का समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर रेड हार्ट और हाथ जोड़ते हुए इमोजी का इस्तेमाल करते हुए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है. और फिल्म इंडस्ट्री से घर वापस लौटने की बात कही है. विक्रांत मेसी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर जानकारी दी है कि वह अपने दो अपकमिंग प्रोजेक्ट में अगले साल आखिरी बार नजर आएंगे. विक्रांत मेसी आने वाली दो फिल्मों ‘यार जिगरी’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ पर काम कर रहे हैं.