बीस साल पहले अक्षय, करीना और प्रियंका चोपड़ा की आयी फिल्म ‘ऐतराज’ का अब सीक्वल आने वाला है. लेकिन सीक्वल फिल्म एतराज 2 में अक्षय, करीना और प्रियंका चोपड़ा को कास्ट नहीं किया जाएगा. ऐतराज 2 में नई जनरेशन के कलाकारों को शामिल किया जाएगा. साथ ही इस फिल्म को OMG 2 के डायरेक्टर अमित राय डायरेक्ट करेंगे. जबकि फिल्म ऐतराज का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था. फिल्म के प्रोड्यूसर सुभाष घई ने गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि उन्होंने ऐतराज 2 पर काम करना शुरू कर दिया है. अगले तीन से चार महीने में स्टोरी और स्टार कास्ट फाइनल कर दी जाएगी.