Site icon Swaraj Bharat News

फिर से आ रहा है ‘एतराज’ का सिक्वल फिल्म में होगी नयी स्टार कास्ट

बीस साल पहले अक्षय, करीना और प्रियंका चोपड़ा की आयी फिल्म ‘ऐतराज’ का अब सीक्वल आने वाला है. लेकिन सीक्वल फिल्म एतराज 2 में अक्षय, करीना और प्रियंका चोपड़ा को कास्ट नहीं किया जाएगा. ऐतराज 2 में नई जनरेशन के कलाकारों को शामिल किया जाएगा. साथ ही इस फिल्म को OMG 2 के डायरेक्टर अमित राय डायरेक्ट करेंगे. जबकि फिल्म ऐतराज का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था. फिल्म के प्रोड्यूसर सुभाष घई ने गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि उन्होंने ऐतराज 2 पर काम करना शुरू कर दिया है. अगले तीन से चार महीने में स्टोरी और स्टार कास्ट फाइनल कर दी जाएगी.

Exit mobile version