Site icon Swaraj Bharat News

प्रधान मंत्री मोदी पहुंचे आदमपुर एयरबेस, बढ़ाया जवानों का उत्साह

भारत पाक का युद्ध भले ही इस्थगित हो गया है लेकिन भारतीय सेना अब भी मोर्चा संभाले हुए है देश को सम्बोदित करते हुए मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ खुले तोर पे पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चुनौती दे दी है साथ ही मोदी ने भारत की सेना के पराक्रम की भी तारीफ की है, भारतीय सेना के मनोबल को बढ़ाने के लिए मंगलवार को पीएम मोदी पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे, मोदी ने आदमपुर एयरबेस में भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की, उन्हें बधाई दी और उनकी वीरता को सलाम किया,
आदमपुर एयरबेस से फिर मोदी गरजे और पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश दिया मोदी ने कहा की- ‘वे कायरों की तरह छिपकर आए थे, लेकिन भूल गए कि जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है. आपने सामने से हमला करके मारा है.’ ‘जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, हमारी सेना ने उसे भी धूल चटा दी.’
पीएम मोदी के दौरे से जवानों के चेहरे पर उत्साह और आत्मविश्वास साफ दिखाई दिया, पीएम मोदी अक्सर सेनिको से मिलते है उनसे अनुभव साँझा करते हैं उनको आत्मविश्वास देते है जिससे ये साफ़ सन्देश जाता है की सरकार अपने सेनिको से साथ अपने सेनिको के लिए हमेसा तत्पर है

 

 

Exit mobile version