प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के 150वें स्थापना दिवस के मौके पर ‘मिशन मौसम’ लॉन्च किया, इस अवसर पर पीएम मोदी ने संबोधित कर कहा कि आज हम भारतीय मौसम विभाग के 150 वर्ष सेलिब्रेट कर रहे हैं, ये केवल भारतीय मौसम विभाग की यात्रा नहीं है, ये हमारे भारत में आधुनिक साइंस और टेक्नोलॉजी की भी यात्रा है, ये वैज्ञानिक संस्थाओं में रिसर्च और इनोवेशन में नए भारत के टेम्परामेंट का एक हिस्सा है,
इसलिए पिछले 10 वर्षों में आईएमडी के इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नॉलजी का भी अभूतपूर्व विस्तार हुआ है,
पीएम मोदी ने भारत एक क्लाइमेट स्मार्ट राष्ट्र बने इसके लिए ‘मिशन मौसम’ भी लांच किया है, मिशन मौसम सस्टेनेबल फ्यूचर और फ्यूचर रेडीनेस को लेकर भारत की प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है, प्रधानमंत्री ने कहा, हमने जलवायु से जुड़ी हर चुनौती के लिए देश को तैयार करने के लिए मिशन मौसम की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य भारत को जलवायु-स्मार्ट देश में बदलना है, यह मिशन टिकाऊ भविष्य के प्रति भारत की प्रतिबद्धता और आने वाली चुनौतियों के लिए सक्रिय तत्परता को दर्शाता है,
मोदी ने कहा डॉपलर मौसम रडार, स्वचालित मौसम स्टेशन, रनवे मौसम निगरानी प्रणाली, जिलेवार वर्षा निगरानी स्टेशन – ऐसे आधुनिक बुनियादी ढांचे में कई गुना वृद्धि हुई है और उन्हें अपग्रेड भी किया गया है, मौसम विज्ञान अंतरिक्ष तकनीक और डिजिटल तकनीक का भी भरपूर उपयोग कर रहा है,
इस विशेष उपलब्धि पे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक डाक टिकट और एक विशेष सिक्का भी जारी किया है, आईएमडी ने युवाओं को 150 वर्षों की यात्रा से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय मौसम विज्ञान ओलंपियाड का भी आयोजन किया इसमें हजारों छात्रों ने भाग लिया,
पीएम मोदी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आईएमडी की स्थापना 1975 में मकर संक्रांति के दिन ही हुई थी जो इस दिन को और भी ख़ास बनाता है, और ये मकर संक्रांति का त्यौहार मेरा पसंदीदा त्यौहार है