भारत अगले साल पहली बार वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट शिखर सम्मेलन-वेव्स की मेजबानी करेगा. रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 117वें एपिसोड में इसकी जानकारी दी है. वेव्स का आयोजन 5 से 9 फरवरी 2025 तक किया जाएगा. समिट में मीडिया और मनोरंजन उद्योग के दुनिया भर के रचनात्मक विचारक शामिल होंगे. पीएम मोदी ने कार्यक्रम के माध्यम से मनोरंजन और रचनात्मक उद्योगों के सभी हितधारकों को वेव्स में सक्रिय रुप से भाग लेने का आग्रह भी किया है.