
‘पंचायत’ के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्दी ही आरहा है पंचायत का सीजन 4, एमेजन प्राइम वीडियो की फेमस सीरीज पंचायत के मेकर्स ने पंचायत सीजन-4 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है, पंचायत सीरीज की शुरुआत 2020 में हुई और देखते ही देखते यह वेव सीरीज काफी पॉपुलर हो गई, ‘पंचायत’ ने तीन अवॉर्ड जीतने के साथ साथ जबरदस्त तारीफें बटोरी और खुद को फैंस की फेवरेट सीरीज बना लिया है, पंचायत सीरीज लोगो को इतनी पसंद आई की इसके 3 सीज़न बने जिनको दर्शको का बहुत प्यार मिला, दर्शको के बीच डिमांड को देखते हुए मेकर्स ने सीज़न 4 को बनाया, साथ ही ‘पंचायत’ सीरीज को पांच साल भी पुरे हो गए है, सीरीज के पांच साल पूरे होने की खुशी में दर्शको को सीज़न 4 का ये खास तोहफा मिला है,
‘पंचायत’ का सीज़न 4, जुलाई 2 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा, जहां फिर से गांव की वही दिल छू लेने वाली कहानी और अपने पसंदीदा किरदारों का मजेदार सफर देखने को मिलेगा, पंचायत 4 का ऐलान करते हुए प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर मजेदार मीम्स पोस्ट किए हैं, इसके अलावा प्राइम वीडियो के सोशल मीडिया पर कई वीडियो क्लिप्स भी शेयर की हैं, जिनमें पंचायत के पांच साल पूरे होने की पार्टी की बातें हो रही हैं, वहीं पोस्टर्स में भी पार्टी वाले मीम्स की लाइनें लिखी हुई है, ‘पंचायत’ के सीज़न 4 में फिर से गांव की वही दिल छू लेने वाली कहानी और भी ज्यादा ड्रामा, ठहाके और इमोशनल मोमेंट्स मिलने वाले हैं, जो फुलेरा की इस दुनिया को फैंस के और करीब ले आएंगे।