
नोएडा सेक्टर-33 ए शिवालिक पार्क में बसंत महोत्सव 2025 का फ्लावर शो आयोजित किया गया, यहाँ पे लगभग 100 से ज्यादा प्रकार के फूलों की वैरायटी देखने को मिली, इसमें बड़ी संख्या में नॉएडा के साथ साथ एनसीआर के अन्य शहरों से भी लोग देखने पहुंचे, भरी संख्या में आये लोगो ने अपने परिवार के साथ यहाँ से फूलो के पोधो को भी खरीदा, फ्लावर शो में इस बार की थीम “डिमोर फोटिका” राखी गयी थी यहां 100 प्रजातियों के पुष्पों को करीब ढाई लाख गमले में रखा गया था 10 से ज्यादा स्टेट के राजकीय पुष्प को भी इसमें शामिल किया गया था फ्लावर शो में बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर महाकुंभ की झलक देखने को मिली यहां स्पॉट गार्डन के अलावा रॉक गार्डन की तर्ज पर बनाए गए जंगली जानवरों को रखा गया इसके अलावा कुंभ कलश, आम और चाय केतली भी आकर्षक का केंद्र रही बसंत महोत्सव में प्रवेश करने के लिए फूलों का भव्य एंट्री गेट बनाया गया
फूलो के साथ साथ लेजर शो और कवि सम्मेलन जैसे कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए, फ्लावर शो में 40 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए जिसमे टीचर्स टी स्टाल मुख्य आकर्षक का केंद्र रहा साथ ही यहां पर कृषि यंत्रो की भी बड़ी श्रृंखला, गमलों में उगने वाले पौधों, बीज और सजावटी पौधे देखने को मिली यहाँ लोगो ने खेती के नए तरीके सीखे और जमके खरीदारी भी की. देखे वीडियो –