नए साल में कारों की कीमत में इजाफा होने वाला है. प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों ने एक जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. उन्होंने इसके लिए लागत बढ़ने और परिचालन खर्च में वृद्धि को कारण बताया है. मारुती सुजुकी, महिंद्र एंड महिंद्रा, एमजी मोटर इंडिया, ऑडी, बीएमडब्ल्यू, हुंडै मोटर इंडिया जैसी कंपनियों ने दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है. कंपनियां ढाई से चार प्रतिशत तक दाम बढ़ा रही हैं.