
नए टूवीलर की खरीद पे 2 हेलमेट की पॉलिसी हुई लागू, अब हर नए दोपहिया वाहन की खरीद पर 2 ISI-प्रमाणित हेलमेट देना अनिवार्य कर दिया गया है, इस नई पॉलिसी की घोषणा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में आयोजित ऑटो समिट में की, इसका मुख्य उद्देश्य न केवल राइडर बल्कि पीछे बैठने वाले व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना है,
नितिन गडकरी ने कहा की हमारे देश में हर साल लगभग 4 लाख 80 हजार से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिनमे करीब 1 लाख 88 हजार से अधिक लोगों की जान चली जाती है, इनमें 66% मृतक 18 से 45 वर्ष की उम्र के होते हैं, दोपहिया वाहनों से जुड़े हादसों में हर साल 69 हजार से अधिक लोगो की जान चली जाती है, इनमे 50% मौतें हेलमेट न पहनने की वजह से होती है जो एक बहुत बड़ी लापरवाही है, इसलिए हेलमेट पहनना बहुत जरुरी है, और इससे भी ज्यादा जरुरु है की हेलमेट की क़्वालिटी अच्छी हो, अच्छी क्वालिटी का हेलमेट लोगों की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है,
टू-व्हीलर हेलमेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (THMA) ने गडकरी के इस प्रस्ताव का समर्थन किया, THMA लंबे समय से आईएसआई प्रमाणित हेलमेट की अनिवार्यता की मांग करता आया है, THMA के अध्यक्ष राजीव कपूर ने कहा- “यह सिर्फ एक नियम नहीं, बल्कि देश की आवश्यकता है, हेलमेट जीवन बचाते हैं, और हर बाइक की खरीद के साथ उन्हें अनिवार्य करना एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे देश में सड़क परिवहन में होने वाली मोतो को रोका जा सके, राजीव कपूर ने कहा की हेलमेट सिर्फ एक हेलमेट नहीं बल्कि इसके पीछे एक कीमती जीवन होता है।
नए नियम के तहत अब नए 2 पहिया वाहन लेते समय 2 ISI प्रमाणित हेलमेट लिए जाएंगें और इन दोनों हेलमेट के खरीद की पर्ची वाहन के रजिस्ट्रेशन कागजो में लगी होनी चाहिए ताकि RTO में रजिस्ट्रेशन के दौरान ये सुनिश्चित किया जा सके की डीलर ने वाहन के साथ 2 ISI हेलमेट खरीदार को दिए गए है, सुनिश्चित होने के बाद ही RTO उस 2 वीलर का रजिस्ट्रेशन करेगा, अन्यथा उस 2 वीलर का रजिस्ट्रेशन RTO नहीं करेगा।