Site icon Swaraj Bharat News

नई दिल्ली के रोहिणी में स्थित टेक्निया इंस्टीट्यूट में ‘फिल्म फिएस्टा’ का शुभारंभ

टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज के ऑडिटोरियम में 12 अप्रैल को फिल्म फेस्टिवल ‘Film Fiesta’ का होगा भव्य आयोजन, जिसमें शॉर्ट फिल्म और डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शित होंगी। इस प्रतियोगिता में कई विधाओ की फिल्मों को प्रस्तुत किया जाएगा, जिन्हें उनके निर्देशन, स्क्रिप्ट एवं समाज पर पड़ने वाले प्रभाव जैसे मापदंडों पर विशेषज्ञों द्वारा जज किया जाएगा। यह उत्सव सृजनात्मकता, नवाचार और सिनेमा की जादूगरी का अनूठा संगम होगा।
इस फिल्म महोत्सव का उद्देश्य उभरते फिल्म निर्माताओं को एक मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपनी कहानियों को बड़े पर्दे पर जीवंत कर सकें। शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता में प्रतिभागी कम समय में प्रभावशाली कहानी कहने की कला प्रस्तुत करेंगे, जबकि डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रतियोगिता वास्तविक घटनाओं और विषयों को रोचक ढंग से प्रदर्शित करने पर केंद्रित होगी। सबसे बेहतरीन फिल्मों को पुरस्कार दिए जाएंगे। इस फिल्म महोत्सव में कई विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और एनजीओ के प्रतिभाशाली व्यक्तियों द्वारा अपनी रचनात्मकता और सृजनात्मकता का परिचय दिया जाएगा, तथा प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी रचनात्मकता को व्यापक आयाम प्रदान किया जाएगा। महोत्सव की शुरुआत TIAS के ऑडिटोरियम में फिल्मों की स्क्रीनिंग से होगी। इस फिल्म महोत्सव के रजिस्ट्रेशन 6 अप्रैल 2025 तक किए जाएंगे, इसके बाद चुनी गई फिल्मों के नामों की सूचना दि जाएगी।
फेस्ट के संयोजक मयंक अरोड़ा ने कहा, “हम इस फिल्म महोत्सव की मेज़बानी करने के लिए बहुत उत्साहित हैं और फिल्म निर्माण की कला का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं।” इस कार्यक्रम के छात्र समन्वयक हैं प्रज्ञांश तिवारी, द्यांशी शर्मा, दीपिका पांचाल, अंशिका, अनमोल अभिचंदानी।
टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज (TIAS) एक प्रमुख संस्था है, जिसे गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त है, जो उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने और रचनात्मक प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। यह भव्य कार्यक्रम टेक्निया के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है, और इसका आयोजन टेक्निया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. राम कैलाश गुप्ता, निदेशक डॉ. अजय कुमार, डीन एकेडेमिक्स डॉ. एम.एन. झा और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रमुख डॉ. शिवेंदु राय, डॉ. गोपाल ठाकुर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

Exit mobile version