Site icon Swaraj Bharat News

दो हजार कोटाधारकों ने जताया विरोध दुकान खोलकर भी नहीं बांटा राशन सर्किल कार्यालयों में जमा कीं ई-पॉस मशीने

दिल्ली में करीब दो हजार कोटाधारकों ने रविवार को राशन वितरण करने से इनकार कर दिया. जिससे राशनकार्ड धारकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कोटाधारकों ने पिछले चार महीने से मेहनताना न मिलने का विरोध जताया है. वहीं इससे पहले दिल्ली के कोटाधारकों ने शनिवार को अपनी ई-पॉस मशीनों को सर्किल कार्यालयों में जमा कर दिया. जिसके बाद रविवार को मशीने वापस नहीं लीं. और दुकाने खोलने के बावजूद राशन का वितरण नहीं किया. वहीं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने दुकान बंद मिलने पर कोटाधारकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की बात कही है.

Exit mobile version