तमिलनाडु के कन्याकुमारी में समुद्र के ऊपर बना देश का पहला ग्लास ब्रिज पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. कांच का ये पुल कन्याकुमारी के तट पर विवेकानंद रॉक मेमोरियल और 133 फीट ऊंची तिरुवल्लुवर प्रतिमा को जोड़ता है ये कांच का पुल 77 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पुल का उद्घाटन किया इस परियोजना पर करीब 37 करोड़ रुपए की लागत आयी है. समुद्र के ऊपर बनाए गए इस धनुषाकार कांच के पुल को उन्नत तरीके से डिजाइन किया गया है. यह पुल तेज समुद्री हवाओं व अन्य खतरनाक समुद्री परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम है। इस ग्लास ब्रिज पर लोगों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है।