दीवाली के त्यौहारी हफ्ते में बॉलीवुड एक बड़े मुकाबले के लिए तैयार है रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म सिंघम अगेन इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है इसमें अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्राफ, रणवीर सिंह जैसे बड़े सितारे धमाका करने आ रहे हैं. कार्तिक आर्यन की भूल-भुलैया 3 भी इसके मुकाबले में टिकट खिड़की पर मजबूती से दस्तक दे रही है. फिल्म में माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डीमरी जैसी अभिनेत्रियां अपने अभिनय के जलवे बिखेर रही है. दोनों ही फिल्में 1 नवंबर को रिलीज हो रही हैं. दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट है.