केन्द्र सरकार की विभिन्न सरकारी नौकरियों में अब दिव्यांगों को आरक्षण दिया जाएगा. रविवार को सरकार ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया में 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले लोगों को 4 प्रतिशत आरक्षण देने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. दिशा निर्देशों के अनुसार समय समय पर ऐसे पदों की पहचान और मूल्यांकन करने के लिए अनिवार्य रूप से समितियों का गठन किया जाएगा. साथ ही यह आरक्षण पदोन्नति वाले सभी पदों पर भी लागू किया जाएगा.