दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने तुगलकाबाद –एयरोसिटी मेट्रो कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है जिससे कॉरिडोर के निर्माण में आ रही अड़चने दूर हो गई हैं तुगलकाबाद –एयरोसिटी मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत किया जा रहा है इसके निर्माण से साउथ दिल्ली में मेट्रो की कनेक्टिविटी सुधरेगी और आम जनता का सफर आसान होगा दिल्ली मेट्रो का यह कॉरिडोर एक वर्ष की अवधि याने की मार्च 2026 तक बनकर तैयार होगा इससे दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के घनी आबादी वाली कॉलोनियों से एयरपोर्ट और मेट्रो की दूसरी लाइनों से जुड़ी जगहों पर आना-जाना आसान हो जाएगा और महरौली-बदरपुर रोड पर लगने वाले भयंकर जाम की समस्या भी दूर होगी वहीं ईदगाह रोड पर नबी करीम मेट्रो इंटरचेंज स्टेशन विकसित होने के बाद यात्री आरके आश्रम-मजलिस पार्क और इंद्रप्रस्थ-इंद्रलोक कॉरिडोर पर आसानी से सफर कर सकेंगे