गुरुवार को दिल्ली मेट्रो की ब्लूलाइन पर मोती नगर और कीर्तिनगर स्टेशन के बीच चोरों ने मेट्रो की सिग्नल केबल चोरी कर लिया… जिसके कारण दिल्ली मेट्रो की ब्लूलाइन पर ट्रेनों की रफ्तार में ब्रेक लग गया…. गुरुवार सुबह से ही ब्लूलाइन की मेट्रो को रेस्ट्रिक्टेड स्पीड से संचालित किया गया. इसके चलते पीक आवर्स के यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अपने आधिकारिक हैंडल पर इसकी जानकारी दी है.