Site icon Swaraj Bharat News

दिल्ली में ग्रैप-2 लागू बढ़ेगी पार्किंग की फीस! ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ कैंपेन शुरु

लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने बंदिशें बढ़ा दी है. सोमवार को दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान-2 लागू कर दिया है. सोमवार को दिल्ली का AQI 300 से अधिक बना हुआ था. ग्रैप -2 लागू होने के बाद प्राइवेट गाड़ियों को यातायात कम करने के लिए पार्किंग की फीस बढ़ाई जा सकती है. जबकि CNG- इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो के फेरे बढ़ा दिए जाएंगे. इसके अलावा दिल्ली में ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ कैंपेन की शुरुआत भी कर दी गई है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण कम करने के लिए रेड लाइट होने पर अपनी गाड़ियों का इंजन बंद करने की अपने अपील की है.

Exit mobile version