दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सर्दियों में बढ़ने वाले प्रदूषण की संभावना को देखते हुए पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. दिल्ली में अब 1 जनवरी 2025 तक पटाखों के उत्पादन, भण्डारण, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक रहेगी. प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी और राजस्व विभाग एक साथ मिलकर कार्य करेंगे. सोमवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसकी जानकारी दी है.