दीपावली से ठीक पहले सरकार ने दिल्ली महिला आयोग के कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ को बड़ा झटका दिया है. सोमवार को दिल्ली महिला आयोग के सभी वाबन कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ को बर्खास्त कर दिया गया है. आयोग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है. इससे पहले इसी साल 29 अप्रैल को महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपराज्यपाल की मंजूरी के साथ सभी कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ की सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी किया था. जिसे अब तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है. आदेश के अनुसार नियमों का उल्लंघन करके कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी. अप्रैल में आयोग के 223 कर्मचारियों को हटाने का निर्देश जारी किया गया था. लेकिन वाद में बताया गया कि 52 पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति हुई थी.