दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सतेंद्र जैन की गिरफ्तारी पे बोले आप नेता संजय सिंह-
8 साल से गिरफ़्तारी की याद नहीं आई। ऐसी जांच एजेंसी ED को तो बंद कर देना चाहिए जो 8 साल में एक Case का निपटारा ना कर पाए।
अब जब Satyendar Jain जी Himachal Election के In-charge बने, जहां BJP हार रही है, तब Arrest की याद आई।
Delhi Govt को पहले दिन से जांच Agency लगा कर, MLAs को गिरफ़्तार कर परेशान किया गया।
मेरे ख़िलाफ़ एक दिन vy में 9 FIR की गई, मुझ पर राष्ट्रद्रोह का मुक़दमा किया गया।
BJP चुनाव नहीं लड़ती, चुनाव से भाग जाती है।
8 साल जांच करने के बाद भी कभी गिरफ़्तार नहीं किया, लेकिन आज उन्हें गिरफ़्तार कर लिया
BJP ने 34 AAP MLA को फ़र्ज़ी मामलों में गिरफ़्तार किया, जिन्हें बाद में Court ने बरी किया
हर बार Court ने Delhi Police को लताड़ लगाई है
BJP जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है
दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सतेंद्र जैन की गिरफ्तारी पे आप नेता संजय सिंह ने कहा ऐसी जांच एजेंसी ED को तो बंद कर देना चाहिए जो 8 साल में एक Case का निपटारा ना कर पाए
