दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी स्कूलों में छात्रों की मेंटल हेल्थ के लिए काउंसलिंग करवाई जाएगी. इससे पहले एक पायलट फेज के तहत पिछले एक साल में 20 हजार से अधिक बच्चों की काउंसलिंग की जा चुकी है. स्कूल साइकोलॉजिस्ट के अनुसार कई बार कम उम्र से ही बच्चों में तनाव देखने को मिलता है. और इससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. दिल्ली सरकार की इस पहल का उद्देश्य सही समय पर छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा दिलाना है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को ब्लू-प्रिंट तैयार करने के निर्देश दिए हैं.