Site icon Swaraj Bharat News

दिल्ली एम्स ने अब खाली बेड के लिए नहीं करना पड़ेगा इन्तजार ऑनलाइन मील जाएगी खाली बेड की जानकारी

दिल्ली एम्स में इलाज के लिए लंबी लंबी वेटिंग लिस्ट होती है फिर चाहे ओपीडी में हो या इमरजेंसी में, एडमिशन से लेकर सर्जरी तक वेटिंग से मरीज परेशान होते हैं, ये पता करना बहुत ही मुश्किल होता है की वेटिंग कितनी है हमारा नंबर कब आएगा, किस जगह कितने बेड खली है, इसी समस्या को देखते हुए एम्स प्रशासन ने मरीजों के लिए खाली बेड की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने का फैसला किया है, अब मरीजों को खाली बेड का लाइव अपटेड देने की सुविधा शुरु कर दी है, एम्स ने अपनी वेबसाइट के डैशबोर्ड पर इमरजेंसी, ट्रॉमा सेंटर, विश्राम सदन और ई-हॉस्पिटल की अपडेट देनी शुरु की है, इससे खास तौर पर इमरजेंसी इलाज की जरुरत वाले मरीजों को अस्पताल पहुंचने से पहले खाली बेड की जानकारी मिलने में आसानी होगी और भर्ती होने में लगने वाले समय की जानकारी भी मिल सकेगी, इस सुविधा के शुरू होने से दिल्ली के अलावा देश के दूसरे राज्यों में बने एम्स के मरीजों को दिल्ली एम्स रेफर करने में सहूलियत होगी, रेफर करने से पहले वहां के डॉक्टरों को मालूम होगा कि दिल्ली एम्स में इलाज के लिए कितनी वेटिंग है, इसके साथ साथ अब दिल्ली एम्स में आने वाले समय में सर्जरी की वेटिंग, जांच की वेटिंग का अपडेट भी डैशबोर्ड पर उपलब्ध करवाया जाएगा।

 

 

Exit mobile version