Site icon Swaraj Bharat News

ठगी रोकने के लिए RBI ने लिया ATM में कैश वापसी की सुविधा फिर से शुरु करने का निर्णय

आरबीआई एटीएम बूथों पर कैश निकालने के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. इसके तहत अब देशभर के चुनिंदा एटीएम में कैश वापस जाने की सुविधा को फिर से शुरु किया जाएगा. इसमें तय समय के भीतर ग्राहक के कैश नहीं लेने पर मशीन कैश को वापस भीतर खींच लेगी. यह कदम ग्राहकों की सुरक्षा औऱ ठगी रोकने के लिए उठाया गया है. ये सुविधा पहले भी थी लेकिन ग्राहकों की असुविधा को देखते हुए इसे वापस ले लिया गया था. इसके बाद जालसाजों ने इसका फायदा उठाया. वो एटीएम की कैश ट्रे को नकली कवर लगाकर ढंक देते है. राहक को लगता है कि कैश नहीं निकला और वो वापस चला जाता है. इसके बाद ठग कैश ले लेते हैं. इसे देखते हुए अब आरबीआई ने ये सुविधा फिर शुरु करने का निर्णय लिया है.

Exit mobile version