
महाराष्ट्र में तीन नए आपराधिक कानून लागू करने की तैयारी शुरु हो गई है. शुक्रवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने इसे लेकर समीक्षा बैठक की है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अमित शाह ने मोदी सरकार को देशवासियों को त्वरित और पारदर्शी न्याय सिस्टम देने के लिए प्रतिवद्ध बताया है. उन्होंने पुलिस थानों में इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दिया है. साथ ही सभी पुलिस सब-डिवीजन पर फॉरेंसिक साइंस मोबाइल वैन उपलब्ध कराने की बात कही है.