झारखंड में हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. जेएमएम के नेता हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में एक भव्य समारोह में झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. वो चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. इस मौके पर इंडिया ब्लॉक के लगभग सभी बड़े नेता मौजूद रहे. राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, आप के अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव जैसे बड़े चेहरे सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल रहे. झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी गठबंधन ने इस बार फिर सत्ता पर कब्जा जमाया है.