Thursday, September 19 2024 –
90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए 18 सितंबर को 24 सीटों के लिए वोट डाले गए। सोमवार को पहले फेज के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया था। 24 सीटों पर 219 उम्मीदवार मैदान में हैं। आतंकी हमले को देखते हुए सुरक्षा तैयारियां बेहद पुख्ता की गई थीं। राज्य में तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होना है। जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजों की घोषणा 8 अक्टूबर को की जाएगी। जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर चुनाव हैं। इनमें 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं। इनमें से नौ सीटें एसटी के लिए और सात एससी के लिए आरक्षित हैं। मतदान तीन चरणों में हो रहे हैं। दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे तथा अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे।
जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पोले ने कहा जम्मू – कश्मीर में बुधवार को पहले चरण का विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ हैं। 24 सीटों पर 60 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ था, जोकि शाम 6 बजे तक जारी रहा। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार चुनाव हो रहे हैं चुनाव आयोग द्वारा सुबह 11.00 बजे तक के आंकड़े जारी किए जा चुके हैं अनंतनाग में 54.17 प्रतिशत, डोडा में 69.33 प्रतिशत, पुलवामा में 46.03 प्रतिशत, रामबन में 67.71 प्रतिशत मतदान हुआ है। वोटिंग के लिए मैदान में कुल 279 उम्मीदवार उतरे, हालाकिं कयी नेताओं ने अपना नाम वापिस ले लिया था अब कुल 219 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे, जिनको चुनने के लिए आज जम्मू-कश्मीर की जनता मतदान कर रही है जम्मू-कश्मीर में कुल तीन चरणों में मतदान होना है। नतीजे 08 अक्टूबर को आएंगे।
-रिपोर्ट:- करीना चौहान