दिल्ली मेट्रो का जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन कोरिडोर जल्द ही शुरु होने वाला है. कोरिडोर पर मेट्रो का परिचालन दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले शुरु होने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक परिचालन शुरु करने के तारीख घोषित नहीं हुई है. लेकिन कोडिडोर पर मेट्रो के परिचालन की अनुमति मिल चुकी है. 30 जुलाई 2024 को मेट्रो रेल संरक्षा आयोग ने कोरिडोर के मेट्रो ट्रैक, सिग्नल सिस्टम, प्लेटफॉर्म्स और कंट्रोल रुम सहित तमाम सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया था. यह कोरिडोर वर्तमान मेजेंटा मेट्रो लाइन की विस्तार परियोजना है.