नीतीश कुमार की जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने रविवार को पार्टी के पद से इस्तीफा दिया है. केसी त्यागी ने निजी कारणों से इस्तीफा देने की बात कही है. केसी त्यागी के पद छोड़ने के बाद पार्टी ने राजीव रंजन को नया राष्ट्रीय प्रवक्ता घोषित किया है. हालांकि केसी त्यागी ने अपने पद से इस्तीफा देने के बावजूद नीतीश कुमार का साथ नहीं छोड़ा है. उन्होंने एक आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया है कि वह जदयू में सलाहकार के तौर पर बने रहे रहेंगे.